Advertisement
02 November 2024

दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय 21 लोगों की मौत, पीजीआईएमईआर में भर्ती

दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘एडवांस आई केयर सेंटर’ पहुंचे.

इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. पीजीआईएमईआर द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इनमें से छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है.

बयान में कहा गया है कि पिछले 48 घंटों में पीजीआईएमईआर के ‘एडवांस आई सेंटर’ में झुलसने की वजह से आए 21 मरीजों में से 12 बच्चे शामिल थे.

Advertisement

पीजीआईएमईआर के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार को दिवाली से जुड़े पांच और मामले सामने आए. इनमें से एक 18 महीने के बच्चे का दाहिना हिस्सा 30 प्रतिशत झुलस गया, जबकि 16 वर्षीय एक किशोरी का शरीर का ऊपरी हिस्सा 50-55 प्रतिशत झुलस गया है. 

विज्ञप्ति के मुताबिक आई सेंटर में इलाज कराने वाले मरीजों में आठ चंडीगढ़ से थे और अन्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के निवासी हैं.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Diwali death, Diwali 2024, Diwali blast, Diwali accident, PGIMER
OUTLOOK 02 November, 2024
Advertisement