Advertisement
27 September 2021

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: बीते दिन 26 हजार 41 नए केस, 276 ने गंवाई जान

पीटीआई

देश में लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट जारी है। 24 घंटे में कोविड-19 के 26 हजार 41 नए मामले सामने आए, 29 हजार 621 लोग डिस्चार्ज हुए, 276 लोगों की मृत्यु हुई। देश में रिकवरी रेट 97.78% पर है। देश में अभी सक्रिय मामले घटकर 2 लाख 99 हजार 620 हो गई हैं। यह आंकड़ा 191 दिन बाद इतना कम देखने के मिला है। 

कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव केरल में देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के कुल 26,041 मामलों में से 15,951 केरल में आए हैं। इस दौरान केरल में 165 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। अभी राज्य में संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है और मामले भी पिछले हफ्ते की तुलना में पांच प्रतिशत कम हैं। 

 देश में कोरोना के कुल आंकड़े

Advertisement

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 47 हजार 194 लोगों की मौत हुई है। अच्छी खबर यह है कि अबतक 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। 


कुल मामले: 3,36,78,786
कुल डिस्चार्ज: 3,29,31,972
कुल मृत्यु: 4,47,194
कुल सक्रिय मामले: 2,99,620
कुल वैक्सीनेशन अब तक: 86,01,59,011 (24 घंटे में 38,18,362)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोरोना अपडेट, कोरोना संक्रमण, कोविड 19, corona virus, corona update, corona infection, covid 19
OUTLOOK 27 September, 2021
Advertisement