Advertisement
18 May 2021

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.63 लाख नए मामले, लेकिन एक दिन में 4,329 मौतों का नया रिकॉर्ड

file photo

देश में महामारी की दूसरी लहर के बीच कोरोना का प्रभाव अब कम होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में 2,63,533 नए मरीजों की पुष्टि की गई। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई। वहीं 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है। यह लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में कोरोना के नए आंकड़े 3 लाख से कम हैं।

इससे पहले रविवार को 2.82 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को देश में कोरोना के मामलों में 3 रिकॉर्ड दर्ज हुए। पिछले 24 घंटे में 4,22,227 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। यह एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इसी प्रकार पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड 1.63 लाख की कमी हुई। हालांकि मौत का आंकड़ा काफी चिंता जनक है। 24 घंटों में 4,329 संक्रमितों की मौत यह एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 22595 कम होकर 4,48,000 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 48,211 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,74,582 हो गयी है जबकि 1000 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82,486 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 78,336 घटकर 3,62,675 हो गये तथा 99,651 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,00,179 हो गयी है जबकि 87 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6515 हो गयी है।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7135 नए मामले दर्ज किए गए जो कल के 8210 की तुलना में कम हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 6577 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 149 संक्रमितों की मौत हो गई।
झारखंड में सोमवार को कोरोना के 2507 मरीज मिले हैं और 5463मरीज ठीक हुए है जबकि राज्य में कोरोना से 60मरीज की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना अपडेट, कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना के आंकड़ें, Corona update, corona virus, covid 19, corona statistics
OUTLOOK 18 May, 2021
Advertisement