Advertisement
11 May 2022

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 2897 मामले, 54 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,897 नए केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 54 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ ही कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 5,24,157 पहुंच गई है।

इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 19,494 है। जबकि 24 घंटे में 2,986 लोग कोरोना संक्रमण से सही हुए हैं। अभी तक कुल 42,566,955 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या घटकर 19,494 हो गई है।

आकड़ों के अनुसार, अब तक 1,90,67,50,631 लोगों को कोरोना की वैक्सीनेशन लग चुकी है। वहीं, 24 घंटे में 14,83,878 लोगों को कोरोना डोज दी गई है।

Advertisement

बता दें कि नार्थ ईस्ट में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मिजोरम ने बुधवार को 33 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए जो पिछले दिन की तुलना में आठ अधिक हैं। राज्य में सकारात्मकता दर भी 5.48 प्रतिशत से बढ़कर 7.73 प्रतिशत हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid-19, Corona Virus, Omnicron, Health ministry, Death
OUTLOOK 11 May, 2022
Advertisement