पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में जलाभिषेक यात्रा को उग्र भीड़ द्वारा रोके जाने के बाद स्थानीय स्तर पर और राज्य के अन्य इलाकों में फैली हिंसा में दो होमगार्ड समेत पांच लोग मारे गये थे और कई घायल हो गये थे।
पुलिस ने बताया कि राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी की शिकायत के आधार पर बुधवार को राज्य के फरीदाबाद के सारन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
अपनी शिकायत में बजरंगी ने कहा कि छह जुलाई को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक आदमी का धमकी भरा कॉल आया। शिकायत के अनुसार, बजरंगी को नूंह से दूर रहने या मौत के लिए तैयार रहने की धमकी दी गयी।
पुलिस के अनुसार, बजरंगी ने दावा किया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि पिछली बार तो वह (बजरंगी) बच गए थे, लेकिन इस बार उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
शिकायत के अनुसार, फोन करने वाले ने बजरंगी से कहा कि अगर वह जिंदा रहना चाहता है तो "इस मोबाइल पर एक लाख रुपये भेज दे...।"
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर से की भी जांच कर रही है।