अभिनेता रजनीकांत की तबियत खराब, अस्पताल में भर्ती
जाने माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत को सोमवार देर रात यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने बताया कि 73 वर्षीय रजनीकांत का मंगलवार को ‘कैथ लैब’ में संभवत: कोई पूर्व निर्धारित उपचार (‘इलेक्टिव प्रोसीजर’) होना है और उनकी हालत स्थिर है।
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं दुनिया भर में थिरु रजनीकांत के लाखों समर्पित प्रशंसकों के साथ खड़ा हूं और उनके (रजनीकांत के) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘रजनीकांत को पाचन संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। उनके पेट में कोई दिक्कत है जिसे दूर करने के लिए उन्हें ‘कैथ लैब’ में पूर्व निर्धारित उपचार प्रक्रिया से गुजरना होगा और बाद में उन्हें एक कमरे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।’’
सूत्र ने बताया कि अभिनेता को मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की उम्मीद है।