Advertisement
12 August 2025

असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो ने उगला जहर, भारत को दी ये धमकी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है। यह बयान उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया। बिलावल ने कहा कि अगर भारत ने पानी रोका तो पाकिस्तान के किसान तबाह हो जाएंगे और पाकिस्तान हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेगा।

उन्होंने कहा कि सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान के किसानों के लिए जीवनरेखा है और इसे रोकने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिलावल का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में सिंधु जल संधि हुई थी, जिसके तहत छह नदियों का पानी दोनों देशों के बीच बांटा गया था। पाकिस्तान का दावा है कि भारत चेनाब, झेलम और सिंधु के पानी को रोकने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारत का कहना है कि वह संधि के तहत अपने अधिकार के अनुसार ही परियोजनाएं चला रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान के आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच इस तरह के बयान घरेलू राजनीति को भुनाने की कोशिश भी हो सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asim Munir, nuclear statement, Bilawal Bhutto, war threat, India, Indus Water Treaty, Pakistan, Indo-Pak relations, diplomatic tension, water dispute
OUTLOOK 12 August, 2025
Advertisement