Advertisement
07 May 2025

सुरक्षा कारणों से कई शहरों में हवाई सेवाएं स्थगित, इंडिगो और अन्य एयरलाइनों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद एविएशन अधिकारियों ने कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। इसके चलते बजट एयरलाइन इंडिगो ने उत्तर, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के 11 शहरों में 10 मई सुबह 5:29 बजे तक उड़ानों का संचालन रद्द कर दिया है। 

इंडिगो ने बुधवार को जारी अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा कि फिलहाल श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट से उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। कंपनी ने एक्स पर लिखा, "एविएशन निर्देशों के अनुसार, इन शहरों से उड़ानों का संचालन 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दिया गया है।"

एडवाइजरी में कहा गया है, “एयरपोर्ट बंद को लेकर एविएशन अधिकारियों के निर्देशों के तहत हम श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट से सभी उड़ानों को 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर रहे हैं। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अन्य सेक्टरों में भी शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।”

Advertisement

कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच जरूर कर लें। इंडिगो ने कहा, “हम समझते हैं कि यह संवेदनशील समय है और हमेशा की तरह, हम आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं। आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद।”

इस बीच लद्दाख में पर्यटकों के लिए राहत की खबर आई है। ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन (ALHGHA) ने घोषणा की है कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण उड़ानें रद्द होने से लद्दाख में फंसे पर्यटकों को उनके वर्तमान होटलों में मुफ्त में ठहराया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “लद्दाख से उड़ानों में बाधा के चलते, ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि मौजूदा हालात के कारण फंसे हुए मेहमानों को उसी होटल में मुफ्त ठहरने की सुविधा दी जाएगी, जहां वे पहले से ठहरे हुए हैं।”

भाजपा नेता जाम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ने एक्स पर इस पहल की सराहना करते हुए लिखा, “उड़ानों में जारी बाधाओं के बीच ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन, लेह ने निर्णय लिया है कि फंसे हुए पर्यटकों को उनके होटलों में मुफ्त ठहराया जाएगा। यह लद्दाख की मेहमाननवाज़ी और देशभक्ति की सच्ची मिसाल है। अतिथि देवो भवः! भारत माता की जय!”

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में नौ आतंकवादी ठिकानों को विशेष सटीक हथियारों से निशाना बनाया। इनमें पाकिस्तान में स्थित बहावलपुर, मुरिदके, सरजल और मेहमूना जोया और PoJK में स्थित पांच आतंकी अड्डे शामिल थे। इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इससे पहले एयर इंडिया ने भी जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट सहित कई एयरपोर्टों पर उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की थी। इन उड़ानों को 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द किया गया हैं।

इस अवधि के लिए जिन यात्रियों के पास वैध टिकट हैं। उन्हें एक बार पुनः निर्धारण शुल्क में छूट या पूरी धनवापसी की सुविधा दी जाएगी।

स्पाइसजेट ने भी देश के उत्तरी हिस्सों में स्थित हवाई अड्डों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Operation Sindoor, IndiGo flight cancellations, Air India advisory, Ladakh tourism, hotel support, PoJK strikes, Indian Air Force, aviation alert, Jammu Kashmir, terrorism response, SpiceJet advisory, tourist assistance, airport closure, missile strike retaliatio
OUTLOOK 07 May, 2025
Advertisement