Advertisement
11 July 2025

अजित डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग की खिंचाई की, कहा- नुकसान का एक सबूत दिखा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को चेन्नई में आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में ऑपरेशन सिंदूर पर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने विदेशी मीडिया, विशेष रूप से न्यूयॉर्क टाइम्स, को चुनौती दी कि वे भारत में किसी भी नुकसान का एक भी सबूत, जैसे कि "टूटी खिड़की का शीशा" तक, दिखाएं। डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के दावों को बढ़ावा दिया, लेकिन केवल पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डों, जैसे सरगोधा, रहीम यार खान और चकलाला, के पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें ही सामने आईं, जो भारतीय वायुसेना के सटीक हमलों को दर्शाती हैं।

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को शुरू किया गया था, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके आधार शामिल थे, को सटीक हमलों से नष्ट किया। पूरी कार्रवाई मात्र 23 मिनट में पूरी हुई। डोभाल ने स्वदेशी तकनीक, जैसे ब्रह्मोस मिसाइल और आकाश वायु रक्षा प्रणाली, की सराहना की, जिसने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम किया।

पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन्हें विफल कर दिया। 10 मई को दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई। डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की, लेकिन कोई सबूत नहीं दे सका। उन्होंने स्वदेशी तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को "गेम चेंजर" बताते हुए भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ajit Doval, Operation Sindoor, foreign media, Pakistan, India, precision strikes, BrahMos missiles, Pahalgam attack, terrorism, indigenous technology, air bases, satellite imagery, New York Times, IIT Madras, national security, AI
OUTLOOK 11 July, 2025
Advertisement