Advertisement
10 December 2023

अखिलेश ने की जातीय जनगणना की मांग, बीजेपी पर लगाया इसमें बाधा डालने का आरोप

file photo

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जाति जनगणना का आह्वान किया और भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को उनकी जातियों के आधार पर समानता से वंचित करके संविधान की भावना से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।

यादव ने टूंडला फिरोजाबाद में एक रैली में कहा, "देश भर में लोग जाति जनगणना के पक्ष में हैं। भाजपा ने मंडल आयोग, संविधान की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ की है।" पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस बयान के मुताबिक, यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई तभी खत्म होगी जब जाति जनगणना होगी और लोगों को आनुपातिक अधिकार मिलेंगे. "यह एक लंबी लड़ाई है। पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार देना होगा।"

उन्होंने कहा, ''हम न केवल पाल, बघेल और धनगर समाज के हितों के लिए लड़ेंगे, बल्कि हमें आपके सहयोग की भी जरूरत है ताकि आप अपनी संख्या बल के अनुपात में उन्हें अधिकार और सम्मान दिला सकें।'' यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रक्षा उद्योग विकसित करने की घोषणा खोखला वादा है।

Advertisement

उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड के लोग जानते होंगे कि बीजेपी ने पहले भी बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। दिल्ली से लोग आए और कहा कि उत्तर प्रदेश में मिसाइलें बनाई जाएंगी।" उन्होंने कहा, "आज अगर हम 10 साल पीछे देखें तो जिन लोगों ने टैंक बनाने का वादा किया था, उन्होंने आज तक एक 'सुतली' बम (एक प्रकार का पटाखा) भी नहीं बनाया है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 10 December, 2023
Advertisement