Advertisement
26 June 2025

अमरनाथ यात्रा से पहले अलर्ट! उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

ANI

गुरुवार, 26 जून 2025 को सुबह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा से ठीक एक सप्ताह पहले हुई, जो 3 जुलाई से शुरू होने वाली है। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन बिहाली' के तहत इस संयुक्त अभियान की शुरुआत की, जिसमें सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल हैं।

सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में आतंकी छिपे हैं। सुबह करीब 8:30 बजे संपर्क स्थापित होने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों के अनुसार, चार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी जंगल में फंसे हैं, और बारिश व कोहरे के बावजूद अभियान जारी है। आईजीपी जम्मू जोन भिम सेन टूटी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

यह घटना अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले (26 लोगों की मौत) के दो महीने बाद हुई है, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है, और 9 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के लिए बलटाल बेस कैंप में मॉक ड्रिल भी की गई। तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अकेले यात्रा न करें और सुरक्षा काफिले के साथ रहें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Udhampur encounter, Amarnath Yatra, Operation Bihali, Jaish-e-Mohammed, Security forces
OUTLOOK 26 June, 2025
Advertisement