Advertisement
15 January 2024

एक हफ्ते के भीतर हो सभी मंदिरों की साफ-सफाई, सीएम शिंदे ने दिए सभी अधिकारियों को निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राज्य के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाएं और सुनिश्चित करें कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक सप्ताह के भीतर बदलाव ‘‘दिखाई दे।’’

शिंदे ने रविवार को यहां अपने आधिकारिक आवास पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए। शिंदे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिरों को साफ रखने का आह्वान किया है। महाराष्ट्र में जिलाधिकारियों को सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाना चाहिए और उन्हें ‘इलेक्ट्रिक लाइट’ से सजाना चाहिए। बदलाव एक सप्ताह के भीतर नजर आना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले की जिला योजना एवं विकास परिषद (डीपीडीसी) को मंदिरों और आसपास की सफाई के लिए नियमित अंतराल पर कुछ धन आवंटित करना चाहिए। एक विज्ञप्ति के अनुसार, शिंदे ने जिलाधिकारियों से कहा कि डीपीडीसी एक विशेष योजना के माध्यम से धन आवंटित कर सकती हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के राजस्व विभाग को इस काम की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में हो रहे राम-मंदिर निर्माण से पहले भारत के सभी मंदिरों में ज्योति जलाने और उन्हें साफ करने का आह्वाहन किया है. इसको लेकर पीएम खुद जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान पहल के तहत महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में सफाई अभियान में शामिल हुए। तस्वीरों में पीएम को मंदिर के फर्श को साफ करने के लिए पोछे और बाल्टी का उपयोग करते हुए दिखाया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ram temple, ram temple inauguration, Narendra Modi, Eknath Shinde, Clean temple drive
OUTLOOK 15 January, 2024
Advertisement