Advertisement
07 January 2025

अमित शाह आज लॉन्च करेंगे भारतपोल पोर्टल, जाने इंटरपोल की तर्ज पर यह कैसे करेगा काम?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सीबीआई द्वारा विकसित पोर्टल ‘भारतपोल’ की शुरुआत करेंगे. इससे राज्यों के पुलिस बल और अन्य केंद्रीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए वास्तविक समय में सूचना साझा करने की सुविधा मिलेगी.

अधिकारियों ने बताया कि नया अत्याधुनिक ऑनलाइन मंच ‘भारतपोल’ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े व्यक्तियों या अन्य मामलों के बारे में इंटरपोल से सूचना मांगने के लिए अपने अनुरोध भेजने की सुविधा देगा.

गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथ को बढ़ावा, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी आदि सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों की बढ़ती संख्या के कारण आपराधिक जांच में त्वरित और वास्तविक समय पर अंतरराष्ट्रीय सहायता विकसित करने की आवश्यकता महसूस की गई.

Advertisement

‘पीटीआई-’ ने सबसे पहले ‘भारतपोल’ पोर्टल विकसित करने की खबर दी थी, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के कामकाज को सुविधाजनक बनाएगा.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bharat pol portal, what is Bharat pol portal, how Bharat pol portal will work, Amit shah, Interpol
OUTLOOK 07 January, 2025
Advertisement