Advertisement
03 August 2025

श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना अधिकारी का स्पाइसजेट स्टाफ पर बर्बर हमला, एक का जबड़ा टूटा, FIR दर्ज

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक वरिष्ठ सेना अधिकारी द्वारा स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ पर किए गए हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें अधिकारी कर्मचारियों को बेरहमी से लात-घूंसे मारते और एक कतार स्टैंड जैसी वस्तु से हमला करते नजर आ रहे हैं। यह घटना उस समय हुई जब अधिकारी से अतिरिक्त कैबिन बैगेज के लिए शुल्क मांगा गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट SG-386 से दिल्ली रवाना होने से पहले अधिकारी के पास निर्धारित 7 किलोग्राम की सीमा से ज्यादा यानी करीब 16 किलो बैगेज था, जिस पर कर्मचारियों ने अतिरिक्त शुल्क की बात कही। इसी बात पर विवाद बढ़ा और अधिकारी ने चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया, जबकि एक अन्य का जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया।

एयरलाइन ने बताया कि एक कर्मचारी हमले के बाद बेहोश हो गया लेकिन अधिकारी ने उस पर भी हमला जारी रखा। स्पाइसजेट ने इस मामले में श्रीनगर पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई है, और डीजीसीए तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सूचित करते हुए आरोपी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू की है। सीआईएसएफ ने स्थिति को तुरंत संभालते हुए अधिकारी को रोका और फ्लाइट संचालन सामान्य रूप से जारी रहा।

Advertisement

भारतीय सेना ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे अनुशासन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और जांच में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। यह घटना न केवल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि विमानन कर्मचारियों के साथ इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Srinagar airport, army officer attack, cabin baggage dispute, jaw fracture, aviation security, airline employee attack
OUTLOOK 03 August, 2025
Advertisement