Advertisement
28 July 2025

बांग्लादेश जेट क्रैश की होगी जांच, आयोग गठित, इस दिन आएगी रिपोर्ट

बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में हुए जेट क्रैश की जांच कराने की घोषणा की है। इसके लिए 9 सदस्यीय एक जांच आयोग का गठन किया गया है। यह हादसा पिछले सप्ताह हुआ था, जब बांग्लादेश सेना का एक जेट विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 36 लोगों की जान चली गई। मृतकों में अधिकांश बच्चे शामिल थे। दुर्घटनाग्रस्त विमान एक एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग फाइटर जेट था, जिसे चीन ने निर्मित किया था।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब विमान टेक-ऑफ कर रहा था। बताया जा रहा है कि मैकेनिकल खराबी के कारण पायलट विमान पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह ढाका स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज से टकरा गया।

इस जांच आयोग की अध्यक्षता पूर्व सचिव ए.के.एम. जफरुल्लाह खान करेंगे। उन्हें चार सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। द डेली गैजेट ने यह जानकारी दी है। जफरुल्लाह के अलावा जांच दल में तीन सेवानिवृत्त एयर मार्शल, तीन मंत्रियों के सहायक सचिव, और अन्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, जांच आयोग यह निर्धारित करेगा कि यह दुर्घटना क्यों और कैसे हुई, और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इसके साथ ही छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को हुई जान-माल की क्षति और चोटों का मूल्यांकन किया जाएगा, तथा सभी प्रकार की हानि की सीमा तय की जाएगी।

इसके अलावा, आयोग माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की संरचना, हवाई अड्डे के निकट स्थित अन्य भवनों, उड़ान क्षेत्र के स्थान और सुरक्षा से जुड़े कानूनी एवं प्रशासनिक पहलुओं की भी समीक्षा करेगा। साथ ही, भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव भी देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bangladesh jet crash, investigation commission, F-7 BGI fighter jet, Chinese-made aircraft, Dhaka school accident, mechanical failure, AKM Zafrullah Khan, military aircraft crash, casualty assessment, safety recommendations
OUTLOOK 28 July, 2025
Advertisement