Advertisement
12 December 2024

विजय दिवस समारोह में बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल के शामिल होने की संभावना: सूत्र

बांग्लादेश के एक प्रतिनिधिमंडल के 16 दिसंबर को यहां आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह में शामिल होने की संभावना है। रक्षा सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सोलह दिसंबर, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत की याद में हर साल ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है।

सूत्रों ने बताया कि ‘मुक्ति योद्धा’ भी समारोह में भाग ले सकते हैं।

पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी शासन का विरोध करने वाले गुरिल्ला प्रतिरोध बल का हिस्सा रहे ‘मुक्ति योद्धा’ और बांग्लादेश सशस्त्र बलों के सेवारत अधिकारियों का एक बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल हर साल कोलकाता में भारतीय सेना की पूर्वी कमान द्वारा आयोजित ‘विजय दिवस’ समारोह में शामिल होता है।
Advertisement

रक्षा सूत्रों ने बताया कि 16 दिसंबर के समारोह में बांग्लादेश का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हो सकता है, हालांकि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की संख्या के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।

सेना की पूर्वी कमान 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वी कमान मुख्यालय के मेजर जनरल-जनरल स्टॉफ (एमजीजीएस) मेजर जनरल मोहित सेठ ने हाल में कहा था कि 16 दिसंबर को फोर्ट विलियम में विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

उन्होंने कहा था कि 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कोलकाता के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में 16 दिसंबर को एक सैन्य टैटू कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से अशांति का माहौल है और पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को अपदस्थ किये जाने के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर 200 से अधिक हमले हो चुके हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vijay Divas pared, Vijay divas, Bangladesh delegates in vijay divas, India bangladesh relationship
OUTLOOK 12 December, 2024
Advertisement