Advertisement
20 July 2022

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के लिए बड़ा दिन, सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के अयोग्यता याचिका पर सुनवाई शुरू

उच्चतम न्यायालय ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े की उस याचिका पर बुधवार को सुनवाई शुरू की जिसमें संवैधानिक योजना के तहत उनके खिलाफ शुरू की गई अयोग्यता कार्यवाही को चुनौती दी गई थी।

उद्धव धड़े की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को नई सरकार की शपथ नहीं लेनी चाहिए थी जब शीर्ष अदालत ने इस मामले को संज्ञान में लिया था।

सिब्बल ने पीठ से कहा, "पार्टी द्वारा नामित आधिकारिक व्हिप के अलावा किसी अन्य व्हिप को मान्यता देना गलत है।"

Advertisement

सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने 11 जुलाई को उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से अंतरिम राहत देने के लिए कहा था कि वे शिंदे समूह द्वारा पार्टी व्हिप की अवहेलना करने के आधार पर उनकी अयोग्यता की मांग करने वाली याचिका पर आगे नहीं बढ़ें।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uddhav thackeray, Ekanath Shinde, Supreme Court, Chief Justice, NV Ramnan
OUTLOOK 20 July, 2022
Advertisement