उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के लिए बड़ा दिन, सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के अयोग्यता याचिका पर सुनवाई शुरू
उच्चतम न्यायालय ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े की उस याचिका पर बुधवार को सुनवाई शुरू की जिसमें संवैधानिक योजना के तहत उनके खिलाफ शुरू की गई अयोग्यता कार्यवाही को चुनौती दी गई थी।
उद्धव धड़े की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को नई सरकार की शपथ नहीं लेनी चाहिए थी जब शीर्ष अदालत ने इस मामले को संज्ञान में लिया था।
सिब्बल ने पीठ से कहा, "पार्टी द्वारा नामित आधिकारिक व्हिप के अलावा किसी अन्य व्हिप को मान्यता देना गलत है।"
सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने 11 जुलाई को उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से अंतरिम राहत देने के लिए कहा था कि वे शिंदे समूह द्वारा पार्टी व्हिप की अवहेलना करने के आधार पर उनकी अयोग्यता की मांग करने वाली याचिका पर आगे नहीं बढ़ें।