Advertisement
18 December 2023

केरल के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, "राज्यपाल को हटाने के लिए केंद्र का रुख कर सकती है केरल सरकार"

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को वापस बुलाने की मांग करने के लिए केंद्र सरकार का रुख करने पर विचार कर सकती है। खान का विभिन्न मुद्दों को लेकर वाम दल के साथ टकराव चल रहा है।

विजयन ने ‘नव केरल सदास’ के बीच यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि खान जानबूझकर उकसाने वाले कृत्य कर राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कई सवालों के जवाब में कहा, ‘‘केंद्र-राज्य के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए राज्यपाल के कार्यों में सुधार किया जाना चाहिए। राज्य सरकार को लगता है कि वह राज्य में शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हमें केंद्र से उन्हें हटाने के लिए कहना पड़ेगा।’’

Advertisement

खान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल निजी हमले कर रहे हैं और बिना सोचे-समझे बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें विश्वविद्यालयों की सीनेट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा नामित लोगों की सूची कहां से मिली?

विजयन ने कहा, ‘‘संघ परिवार देशभर के विश्वविद्यालयों को नियंत्रित करना चाहता है। लेकिन उच्च शिक्षा क्षेत्र को नियंत्रित करने और भगवाकरण करने का उनका एजेंडा केरल में काम नहीं करेगा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala chief minister, Chief minister of Kerala on Governer, BJP, CPI, Arif muhammad, Pinarayi Vijayan
OUTLOOK 18 December, 2023
Advertisement