Advertisement
03 November 2020

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.26% मतदान, तेजस्वी-लव और नीतीश के 4 मंत्रियों के भाग्य का फैसला

ट्विटर

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा की शेष 172 में से 94 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को जारी है। इस चरण में कुल 1463 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। 8 सीटों पर वोटिंग शाम चार बजे ही समाप्‍त हो जाएगी। इस चरण से भाजपा को खासी उम्‍मीदें हैं। 94 में से 46 सीटों पर बीजेपी ने उम्‍मीदवार उतारे हैं। दूसरे चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव के अलावा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 4 मंत्रियों समेत कई दिग्‍गजों की किस्‍मत दांव पर लगी है।     

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से खगड़िया के बेलदौर और अलौली विधानसभा क्षेत्र, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज तथा वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस चरण में वेबकास्ट वाले मतदान केंद्रों की संख्या 3548 है। वहीं, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं दिव्यांग के लिए 20240 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इसके अलावा पटना सिटी विधान सभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए पहली बार ऑन डिमांड टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर के जरिए मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

Advertisement

इस चरण के मतदान में पथ निर्माण मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उनके बड़े भाई एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, मंत्री रामसेवक सिंह, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, काली पांडेय, नितिन नवीन, कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, राजद के प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, दूसरे चरण, 94 सीट, आज मतदान, कई दिग्गजों की किस्मत, दांव पर, 94 seats, second phase, Bihar, voted today, many veterans, are at stake
OUTLOOK 03 November, 2020
Advertisement