Advertisement
08 October 2021

जानें कौन है ये पुजारी, गंगाजल से भरे 21 कलशों को सीने पर रखकर कर रहा माता की भक्ती

एएनआई

हर भक्त का भगवान को मानने या भक्ति करने का अलग-अलग तरीका होता है। कोई सैकड़ो मीटर पैदल चल कर अपने इष्ट को याद करता है तो कोई कई दिनों तक उपवास कर अपने देवता की आराधना करता है। लेकिन, बिहार के पटना में एक पुजारी कुछ अनोखे अंदाज में अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं। नवरात्र के अवसर पर शहर के एक मंदिर के पुजारी अपने सीने पर 21 गंगाजल से भरे कलश रखकर देवी दुर्गा की पूजा कर रहे हैं।

इस अनेखे अनुष्ठान के बारे में पूछे जाने पर वे बताते हैं "मैं इन कलशों को अगले 9 दिनों तक पूर्ण उपवास रखते हुए अपनी छाती पर रखूंगा। मैं इसे पिछले 25 वर्षों से नवरात्रि के अवसर पर कर रहा हूं।"

Advertisement

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे पुजारी जी अपने सीने पर 21 गंगाजव से भरे पीतल के कलश रखकर मां की आराधना में लीन हैं। यहां आश्चर्य की बात यह है कि पुजारी जी ने इस अनुष्ठान के दौरान नौ दिन तक व्रत भी रखा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, नवरात्री, मां दुर्गा की आराधना, सीने में 21 कलश, Bihar, Navratri, Worship of Maa Durga, 21 Kalash in the chest
OUTLOOK 08 October, 2021
Advertisement