Advertisement
18 September 2025

चुनाव से पहले अमित शाह का बिहार दौरा, डेहरी-बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को रोहतास और बेगूसराय जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी पार्टी के एक नेता ने दी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले कहा था कि शाह बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी से 50 किलोमीटर दूर स्थित औद्योगिक नगर डेहरी-ऑन-सोन में मगध-शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

अमित शाह इन दोनों जगहों पर होने वाली बैठकों से पहले उस क्षेत्र के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे और चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह बिहार दौरे के दौरान लगभग 2400 नेताओं से बातचीत करेंगे।

Advertisement

बीजेपी ने बिहार के लिए रणनीति तैयार कर ली है। बीजेपी ने बिहार को 5 क्षेत्रों में बांटे हैं। गुरुवार को अमित शाह दो क्षेत्रों की बैठक में शामिल होंगे। अमित शाह की डेहरी वाली बैठक में रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ-साथ बीजेपी के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। बेगूसराय वाली बैठक में पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेरपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में चुनावी तैयारी और सीटवार संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा होगी।

वहीं, बिहार में आज बीजेपी  'घर घर संपर्क अभियान' शुरू कर रही है. ये इलेक्‍शन कैंपेन 18-24 सिंतबर तक चलेगा। इसमें बूथ-स्तर के नेता व कार्यकर्ता सीधे आम लोगों तक पहुंचेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सरकार और केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाएं एवं उनके लाभों की जानकारी लोगों को घर-घर जाकर देंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, visit Bihar, Bihar Elections, BJP workers, Dehri-Begusarai
OUTLOOK 18 September, 2025
Advertisement