Advertisement
07 November 2025

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 65 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान पर नीतीश ने मतदाताओं को बधाई दी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.66 प्रतिशत के रिकॉर्ड मतदान के लिए मतदाताओं को बधाई दी और लोगों से 11 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण में भी इसी उत्साह से मतदान करने की अपील की।

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था कि विधानसभा चुनाव का पहला चरण “शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल” में संपन्न हुआ तथा बिहार के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार की जनता को हार्दिक धन्यवाद। पिछले एक वर्ष में बिहार ने अभूतपूर्व प्रगति की है। अब समय आ गया है कि बिहार को सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाए। लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है।”  ⁠उन्होंने लोगों से अपील की कि “वे 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव के दूसरे चरण में भी इसी उत्साह से मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े।”

Advertisement

नीतीश ने लिखा, “सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।”

चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के मतदान में मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में सर्वाधिक मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर में 70.96 प्रतिशत, समस्तीपुर में 70.63 प्रतिशत, मधेपुरा में 67.21 प्रतिशत, वैशाली में 67.37 प्रतिशत, सहरसा में 66.84 प्रतिशत, खगड़िया में 66.36 प्रतिशत, लखीसराय में 65.05 प्रतिशत, मुंगेर में 60.40 प्रतिशत, सीवान में 60.31 प्रतिशत, नालंदा में 58.91 प्रतिशत और पटना में 57.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

आयोग के अनुसार, बिहार में 1951-52 के विधानसभा चुनाव में राज्य का सबसे कम 42.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार पहले चरण का मतदान वर्ष 2000 में दर्ज 62.67 प्रतिशत से अधिक रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar Assembly Elections, Nitish Kumar, congratulates voters, Record 65% voter turnout, first phase
OUTLOOK 07 November, 2025
Advertisement