Advertisement
26 May 2020

बिहार बोर्ड ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट, किसान के बेटे हिमांशु राज ने परीक्षा में किया टॉप

BSEB

लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बीच बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 2,38,093 छात्र और 1,65,299 छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया है। यानि फर्स्ट डिविजन पाने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 4,03,392 है। वहीं, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 5,24,217 है जिसमें 2,57,807 छात्र और  2,66,410 छात्राएं शामिल हैं। हिमांशु राज ने 481 अंक के साथ परीक्षा में टॉप किया है। हिमांशु के पिता किसान हैं। दूसरे स्थान पर दुर्गेश कुमार ने 480 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर शुभम कुमार रहे। लड़की में जूली कुमारी (478), स्तुति मिश्रा (475), ज्योति कुमारी (475), दिपांशु प्रिया (475) और आफ्रीन तलत (475) ने टॉप किया है। टॉप 10 में 41 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। इसमें बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तीन छात्र शामिल हैं। जबकि पिछले साल सिमुलतला के 8 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई थी। 

इन वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में करीब 80 फीसदी छात्र सफल हुए है। इस परीक्षा में करीब 15 लाख 29 हजार छात्र शामिल हुए थे। छात्र अपना रिजल्ट समिति की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या onlinebseb.in पर जाकर देख सकते हैं।

Advertisement

टॉपर को एक लाख की नकद राशि प्रदान की जाएगी

परीक्षा में पहले स्थान पर आने वाले छात्र को लैपटॉप के साथ एक लाख रूपए का नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। बीएसईबी ने कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन की वजह से टॉपरों का सत्यापन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar Board, 10th results, bihar board official website
OUTLOOK 26 May, 2020
Advertisement