Advertisement
23 October 2020

बिहार चुनाव: चिराग ने मोदी का जताया आभाार

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिये शुक्रवार की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के लिये आभार जताया है।


श्री मोदी ने आज बिहार विधानसभा चुनावों के लिये सासाराम में आयोजित अपनी पहली रैली में श्री रामविलास पासवान और श्री रघुवंश प्रसाद सिंह को याद किया।
लोजपा बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग चुनाव मैदान में है।

जमुई से सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया," आदरणीय नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रधांजलि देते हैं।यह कहना की पापा की आख़री साँस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया।एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा।प्रधानमंत्रीजी का धन्यवाद ।"

Advertisement



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार चुनाव, चिराग पासवान, पीएम मोदी, Bihar election, Chirag, Modi
OUTLOOK 23 October, 2020
Advertisement