बिहार चुनाव: नीतीश बोले- जिन्हें काम का अनुभव और रुचि नहीं वे समाज को बांटना चाहते हैं, उससे सचेत रहें
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास के लिए सामाजिक सद्भाव एवं सांप्रदायिक सौहार्द को जरूरी बताया और महागठबंधन के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिनके पास काम करने का न अनुभव है न रुचि वे समाज को बांटना और अनेक प्रकार का भ्रम पैदा करना चाहते हैं।
श्री कुमार ने सोमवार को ऑनलाइन रैली ‘निश्चय संवाद’ के जरिए जदयू के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि समाज में प्रेम और सद्भाव का माहौल नहीं रहेगा और लोग आपस में लड़ते रहेंगे तो राज्य विकास के मामले में पीछे रह जाएगा। अपने 15 साल के शासन में उन्होंने बिहार में सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखा। उनके शासन का मूल मंत्र ही न्याय के साथ विकास का रहा है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह राज्य की जनता को बता देना चाहते हैं कि दूसरे लोगों में कोई दम नहीं है। वे लोग सिर्फ जुबान चलाते हैं। उनके पास न काम करने का अनुभव है और न ही रुचि। वे लोग सिर्फ समाज को बांटना चाहते हैं और इसके लिए अनेक प्रकार का भ्रम पैदा कर रहे हैं।
जदयू अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला करते हुए कहा, “हम पूरे बिहार को परिवार मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी, बेटा-बेटी ही परिवार है। जो निजी परिवारवाद पर चल रहे हैं वे समाज को जोड़ने की बजाए तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है।” उन्होंने राज्य के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यदि समाज में प्रेम और सद्भाव का माहौल नहीं रहेगा तो यह मान लीजिए कि बिहार विकास के मामले में पीछे रह जाएगा ।