Advertisement
23 October 2020

बिहार में मोदी सरकार के खिलाफ गरजे राहुल, तेजस्वी ने कहा- 10 नवंबर को नीतीश की विदाई

बिहार में आज दिग्गजों का जमावड़ा है। एक तरफ जहां पीएम मोदी ने नीतीश के समर्थन में रैली की वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरजेडी नेता तेजस्वी के समर्थन में उतरे। इस दौरान नवादा में राहुल ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। वहीं तेजस्वी ने कहा की 10 नवम्बर को नीतीश सरकार की विदाई होगी।

नवादा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे पीएम ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं।

वहीं तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर, कुछ धर्म के नाम पर लड़ाएंगे लेकिन बिहार के लोग इस बार बेरोज़गारी, काम के मुद्दे पर लड़ेंगे। किसान और मज़दूर के मुद्दे पर लड़ेंगे। 9 नवंबर को लालू जी की रिहाई होगी, 9 नवंबर को मेरा जन्मदिन भी है। और 10 नवंबर को नीतीश जी की विदाई है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार चुनाव, कांग्रेस, महागठबंधन, राहुल गांधी, नवादा, तेजस्वी आरजेडी, Bihar elections, Rahul, Tejashwi, NDA government
OUTLOOK 23 October, 2020
Advertisement