Advertisement
02 October 2023

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने जारी किया जाति सर्वेक्षण डेटा, देखें आंकड़े

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार सरकार ने सोमवार को जाति सर्वेक्षण डेटा जारी कर दिया, जिसके मुताबिक अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) कुल मिलाकर राज्य की आबादी का 63 प्रतिशत हैं।

बिहार की राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्य में आयोजित जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की गई।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा, "अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत है, सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत है और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) 27 प्रतिशत है।"

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की आबादी में अनुसूचित जाति 19.65 फीसदी और अनुसूचित जनजाति 1.68 फीसदी है। आंकड़ों में यह भी कहा गया है कि आबादी में हिंदू 81.99 प्रतिशत, मुस्लिम 17.7 प्रतिशत, ईसाई 0.05 प्रतिशत, सिख 0.01 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत और अन्य धर्मों के 0.12 प्रतिशत शामिल हैं।

आंकड़ों में कहा गया है कि यादव, ओबीसी समूह जिससे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आते हैं, सबसे बड़ा है और राज्य की आबादी का 14.27 प्रतिशत है। जाति सर्वेक्षण में कहा गया है कि कुशवाह और कुर्मी समुदाय आबादी का 4.27 प्रतिशत और 2.87 प्रतिशत हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के कुर्मी समुदाय से हैं। गौरतलब है कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar government, released caste survey data, Lok Sabha elections, figures
OUTLOOK 02 October, 2023
Advertisement