बिहार: आज जमुई का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, बिरसा मुंडा की जयंती पर कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए आज बिहार आएंगे। बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी थे और आदिवासी समुदाय के लोग उन्हें प्रेमपूर्वक ‘‘भगवान’’ कहते हैं। उनकी जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के तौर पर मनाई जाती है।
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्रीद्वय सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा के अतिरिक्त कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेता भी मंच साझा करेंगे। समारोह स्थल से देश के 500 से अधिक जिलों को एकतरफा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा, ताकि देशव्यापी कवरेज और सहभागिता सुनिश्चित हो।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे।
साथ ही पीएम मोदी आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेगुआ) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे।