Advertisement
12 November 2025

बिहार में सबसे ज्यादा 66.91 प्रतिशत मतदान दर्ज, महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया कि बिहार में कुल 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 1951 में राज्य में हुए पहले चुनाव के बाद से सर्वाधिक है। आयोग ने बताया कि राज्य के इतिहास में महिला मतदाताओं की संख्या भी सर्वाधिक रही।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि छह नवंबर को पहले चरण के मतदान में 61.56 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने 69.04 प्रतिशत मतदान किया।

यहां मंगलवार को हुए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने फिर से बड़ी संख्या में मतदान किया। महिला मतदाताओं की भागीदारी 74.03 फीसदी रही, जबकि पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 64.1 था।

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने कहा कि डेटा अनंतिम है और इसमें सेवा मतदाता, ट्रांसजेंडर मतदाता और डाक मतपत्रों का प्रतिशत शामिल नहीं है। इसमें रेखांकित किया गया है कि अंतिम आंकड़े ईसीआई इंडेक्स कार्ड के माध्यम से साझा किए जाएंगे।

बिहार में इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया था। उस बार महिलाओं का मतदान प्रतिशत 60.48 था जबकि पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 53.32 रहा था।

यहां 2000 के विधानसभा चुनावों में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 70.71 था, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 53.28 प्रतिशत था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar Election, records highest voter, turnout of 66.91%, women outnumber men
OUTLOOK 12 November, 2025
Advertisement