Advertisement
20 October 2025

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, अब तक 60 उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुल 61 उम्मीदवार घोषित किये हैं। पार्टी ने पांच बार में कुल 61 उम्मीदवारों की घोषणा की है, हालांकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चले लंबे गतिरोध के चलते घटक दलों की सीटों की संख्या को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी।

कुछ ऐसी सीटें हैं जहां विपक्षी महागठबंधन के एक से अधिक घटक दलों के उम्मीदवार हैं। यदि इन जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लेने को लेकर सहमति नहीं बनती है तो कुछ सीटों पर "दोस्ताना मुकाबला" भी हो सकता है।

पार्टी ने सोमवार को सुपौल से मिन्नत रहमानी को उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी ने इस सीट पर पहले अनुपम को टिकट दिया था, लेकिन उनकी उम्मीदवारी वापस ले ली गई क्योंकि अनुपम के कुछ पुराने ट्वीट के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया जिनमें उन्होंने कांग्रेस से बाहर रहते हुए राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी।

Advertisement

सितंबर, 2024 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले अनुपम ‘युवा हल्ला बोल’ नामक संगठन के अध्यक्ष थे। वह लगातार बेरोजगारी, युवाओं की समस्याएं और नीट पेपर लीक जैसे मुद्दे उठाते रहे हैं।

कांग्रेस ने रविवार देर रात छह उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से आबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा से विनोद चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।

पार्टी ने बृहस्पतिवार को अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख थे।

कांग्रेस ने शुक्रवार को दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से ऋषि नारायण मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया, जो पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पौत्र हैं।

पार्टी ने शनिवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए थे।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, new list, Bihar elections, 60 candidates announced
OUTLOOK 20 October, 2025
Advertisement