पटना के इस अस्पताल में फूटा कोरोना बम, 72 और डॉक्टर हुए संक्रमित, अब तक कुल 159 केस
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े हॉस्पिटल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के 72 और डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिनोद कुमार सिंह ने ये जानकारी दी है। वहीं, अब तक एनएमसीएच के कुल 159 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं, बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट को आर-पीसीआर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी या तो बगैर लक्षण वाले मरीज हैं या फिर हल्के लक्षण वाले। हालांकि इन सभी को अस्पताल परिसर के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।
इससे पहले सोमवार को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 87 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सभी डॉक्टरों को हल्के लक्षण हैं। इसके बाद सभी को अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। यह जानकारी पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने दी थी।
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, बिहार में 344 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1385 हो गया है।