Advertisement
04 January 2022

पटना के इस अस्पताल में फूटा कोरोना बम, 72 और डॉक्टर हुए संक्रमित, अब तक कुल 159 केस

पीटीआइ

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े हॉस्पिटल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के 72 और डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिनोद कुमार सिंह ने ये जानकारी दी है। वहीं, अब तक एनएमसीएच के कुल 159 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं, बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट को आर-पीसीआर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी या तो बगैर लक्षण वाले मरीज हैं या फिर हल्के लक्षण वाले। हालांकि इन सभी को अस्पताल परिसर के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।

Advertisement

इससे पहले सोमवार को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 87 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सभी डॉक्टरों को हल्के लक्षण हैं। इसके बाद सभी को अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। यह जानकारी पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने दी थी।

बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, बिहार में 344 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1385 हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, NMCH Hospital, Patna, 72 doctors infected, total 159 cases
OUTLOOK 04 January, 2022
Advertisement