ईडी ने लालू परिवार के करीबी को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम में घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के करीबी माने जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कात्याल को एजेंसी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया।
ईडी ने उन्हें 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के कथित फर्जीवाड़े और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह सिर्फ कारोबारी नहीं, बल्कि लालू परिवार के लिए ‘फाइनेंशियल मैनेजर’ की तरह काम करता था।
जानिए कौन हैं अमित कात्याल?
अमित कात्याल दिल्ली का रियल एस्टेट कारोबारी है। उनका नाम कई कंपनियों से जुड़ा रहा है, जिनमें Angle Infrastructure Pvt. Ltd. और AK Infosystem Pvt. Ltd. शामिल हैं। ईडी का आरोप है कि इन कंपनियों का इस्तेमाल जमीन खरीदने और पैसों को सफेद दिखाने के लिए किया गया।
जानिए क्या है लालू प्रसाद यादव से रिश्ता
ईडी के मुताबिक, अमित कात्याल लंबे समय से लालू यादव परिवार का करीबी रहा है। AK Infosystem नाम की कंपनी पहले उसके पास थी, लेकिन बाद में इसे लालू परिवार से जुड़े लोगों को ट्रांसफर कर दिया गया। यही कंपनी बाद में उन जमीनों की मालिक बनी जो जमीन के बदले नौकरी केस से जुड़ी थीं। इस केस में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उनकी बेटियों के साथ अमित कात्याल भी सह-आरोपी है। ईडी पहले ही इस मामले में चार्जशीट दायर कर चुकी है।