बिहार: पूजा में तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका तो एसएचओ को मार दी गोली, दो सिपाही जख्मी
बिहार में गया के टनकुप्पा में शनिवार शाम लक्ष्मी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर एसएचओ को गोली माकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ द्वारा अचानक हुए पथराव व फायरिंग में दो सिपाही भी घायल हो गए।
गया एसएसपी ने बताया, "विसर्जन के बाद वापस आ रहे लोग बाजा बजा रहे थे, जिसपर एसएचओ ने आपत्ति जताई। एक व्यक्ति हुड़दंग कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा। आगे जाकर कुछ बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव किया।
गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस दौरान किसी ने फ़ायरिंग की और एसएचओ के पैर में गोली लग गई। झड़प के दौरान जो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे उनकी चिकित्सा जांच कराई गई। आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख़्शा नहीं जाएगा।
जानें पूरा मामला
गया जिले के टनकुप्पा थानाक्षेत्र में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। इस दौरान एचएचओ अजय कुमार ने डीजे बजाने से रोका तो पहले लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। उसके बाद भीड़ में से कुछ उपद्रवियों ने गोली चला दी, जिसमें एक गोली इंस्पेक्टर के पैर में लग गई और वे घायल हो गए।
इस पूरी घटना की जानकारी मिलने पर वजीरगंज कैंप डीएसपी दल बल के साथ पहुंचे। वे टनकुप्पा में कैंप कर रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने वंशी नदी के आसपास और बरतारा बाजार को बंद कर दिया गया है।