Advertisement
21 October 2020

बिहार में डेढ़ महीने बाद फिर मिले 1800 से अधिक कोरोना संक्रमित, आठ की मौत

पीटीआइ

बिहार में डेढ़ माह के बाद कोरोना संक्रमण के 1800 से अधिक 1837 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अबतक पॉजिटिव हुए लोगों की संख्या बढ़कर 206961 हो गई है वहीं पिछले चौबीस घंटे में आठ संक्रमित जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग को आंकड़ों के अनुसार बिहार में इससे पहले 04 सितंबर को 1978 संक्रमित मिले थे। इसके बाद इसकी संख्या में लगातार कमी आती गई। इस दौरान कई बार पॉजिटिव की संख्या एक हजार से भी नीचे गई लेकिन मंगलवार को डेढ़ महीने के बाद राज्य में 1800 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं।

विभाग ने मंगलवार को 19 अक्टूबर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में पटना जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 392 नए मामले सामने आए हैं। इससे जिले में अबतक पॉजिटिव हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 33257 हो गई। पटना के बाद सीतामढ़ी में सौ अधिक 114 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।

Advertisement

वहीं, राज्य में पिछले चाबीस घंटे में 1100 संक्रमितों के ठीक होने से अबतक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 94 हजार 889 हो गई है। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.17 प्रतिशत हो गई है। रविवार को एक लाख 41 हजार 294 सैंपल की जांच की गई, जिससे राज्य में अबतक 93 लाख 89 हजार 946 लोगों की जांच की जा चुकी है। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 11060 रह गई है।

विभाग ने बताया कि गोपालगंज जिले में दो तथा बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास और समस्तीपुर में एक-एक संक्रमित की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवा बैठे लोगों की संख्या बढ़कर 1011 हो चुकी है। पटना जिले में अब तक संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर सबसे अधिक 247 हो गई है। इसके बाद भागलपुर में 65, गया में 48, नालंदा में 46, मुंगेर में 39, पूर्वी चंपारण में 38, रोहतास में 37, वैशाली और मुजफ्फरपुर में 36-36, भोजपुर और सारण में 34-34, समस्तीपुर में 32, बेगूसराय में 27, दरभंगा में 25, मधुबनी में 21, सीवान में 20, अररिया, नवादा और पश्चिम चंपारण में 17-17 पॉजिटिव की मौत हुई है।

इसी तरह बक्सर में 14, बांका में 12, औरंगाबाद, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, सीतामढ़ी और सुपौल में 11-11, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया में 10-10, कैमूर में नौ, अरवल, लखीसराय और सहरसा में आठ-आठ, जमुई और शेखपुरा में सात-सात, गोपालगंज में पांच तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, डेढ़ माह बाद, 1800 से अधिक, कोरोना संक्रमित, आठ की मौत, More than 1800, corona infected, one and half month, in Bihar, eight killed
OUTLOOK 21 October, 2020
Advertisement