बिहार: मोतिहारी के ईंट भट्ठा में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
बिहार के मोतिहारी से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां एक ईंट भट्ठे में आग लगाने के दौरान अचानक चिमनी में विस्फोट हो गया और हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और 4 मजदूरों की राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मौत हुई है। इस तरह कुल 9 मजदूरों के मौत की पुष्टि अबतक हुई है। घटना मोतिहारी के रामगढ़वा इलाके में ईंट भट्ठे पर हुई। पुलिस ने कहा कि मारे गए लोगों में ईंट भट्ठा का मालिक मोहम्मद ईशरार भी शामिल है।
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव अभियान भी जारी है।" एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर प्रभावित परिवारों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायल व्यक्तियों को अच्छा इलाज मिले।
बिहार के सीएम ने कहा कि मोतिहारी में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रू दिए जाएंगे। घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, उनके समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से उनके कार्यालय ने आज सुबह एक ट्वीट किया, ‘मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़वा थाना इलाके के नरिरगिरी में एक ईंट भट्ठे का संचालन बीते कई वर्षों से हो रहा है। आज मजदूर ईंट-भट्ठे में आग लगाने के लिए गए थे। जैसे ही मजदूरों ने ईंट-भट्टा चिमनी में आग लगाई वैसे ही चिमनी के ऊपरी हिस्से में तेज अवाज के साथ विस्फोट हुआ। चिमनी के टुकड़े की चपेट में मजदूर समेत कई लोग आ गए।