Advertisement
27 July 2022

कश्मीरी आतंकियों को लुभा रहा मुंगेर मेड हथियार, मिल रहे ये संकेत

प्रतिकात्मक तस्वीर

पिछले 15 दिनों से बिहार में आतंकियों को लेकर एक्टिव आईबी और एनआईए की टीम ने आज सिवान के कुख्यात याकूब खान को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गयी। एनआईए को पक्का सबूत मिले है कि याकूब मुंगेर मेड हथियारों को कश्मीर आतंकियों तक भेजता रहा है।

एनआईए के एक अफसर ने बताया कि कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने से बरामद हथियार मुंगेर मेड हैं। बिल्कुल शॉफ्टिकैटेड और अच्छी मारक कैपेसिटी वाला। गिरफ्तार आतंकियों ने बिहार के सिवान के कुख्यात सहित कुछ और लोगों के नाम बताए।

पिछले वर्षों दिल्ली में हुए दंगों में भी मुंगेर मेड हथियार ऑपरेट होने का मामला सामने आया था। उसी के आधार पर एनआईए की टीम ने मुंगेर में भी रेड किया था।

Advertisement

जानकारी मिली है कि कभी दिवंगत संसद शहाबुद्दीन का खास रहा याकूब अब अपने आपराधिक साम्रज्य को चलाने के लिए मुंगेर के बन्दूकचियों से सांठगांठ कर उन्हें न केवल आश्रय देता है बल्कि विभिन्न राज्यों में आतंकियों द्वारा मांग के अनुसार बन्दूकचियों की टीम को ही हथियार बनाने के लिए भेजने का टेंडर ले लेता है।
एक अफसर ने बताया कि पिछले दिनों अनंतनाग सहित कई जगहों पर बंदूक बनाने की फैक्ट्री ही मोल गई।
उसकी बनावट और अन्य पार्ट्स- पुर्ज़ों के मिलान के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि यह तो बिहार का मुंगेर का है।

याकूब शाहबुद्दीन के दिवंगत होने के बाद सिवान सहित,लखनऊ, दिल्ली और कश्मीर में अपना ठिकाना बना लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Munger, weapons, Kashmiri terrorists
OUTLOOK 27 July, 2022
Advertisement