Advertisement
17 February 2024

बिहार में राजग सरकार ने तेजस्वी यादव और दो पूर्व मंत्रियों के फैसलों की समीक्षा का आदेश दिया

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने उन विभागों द्वारा लिये गये सभी फैसलों की समीक्षा का आदेश दिया है जिनका प्रभार राज्य की पूर्व ‘महागठबंधन’ सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो मंत्रियों ललित यादव व रामानंद यादव पास था।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा 16 फरवरी 2024 को जारी एक पत्र में स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, शहरी विकास और आवासन व ग्रामीण कार्य विभागों के अधिकारियों को राज्य में पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान लिये गये फैसलों की समीक्षा करने को कहा गया है। इन सभी विभागों की कमान तेजस्वी यादव के पास थी।

इसके अलावा सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) और खान एवं भूविज्ञान विभाग के शीर्ष अधिकारियों को पिछली सरकार में राजद के पूर्व मंत्रियों ललित यादव और रामानंद यादव द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा करने को कहा है। राज्य विधानसभा में 12 फरवरी को विश्वास मत में जीत हासिल करने के बाद नीतीश ने आरोप लगाया था कि राजद पिछले शासनकाल में ‘भ्रष्ट आचरण’ में लिप्त थी। नीतीश ने कहा था कि नयी सरकार इसकी जांच शुरू करेगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने उन्हें (राजद नेताओं को) सम्मान दिया लेकिन वे भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहे। पिछली सरकार में राजद नेताओं द्वारा कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच शुरू की जाएगी।”

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा लिए गए फैसले की सराहना करते हुए कहा, “यह बिहार में राजग सरकार द्वारा लिया गया एक अच्छा फैसला है।”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की सख्त नीति अपनाई है। राजद मंत्रियों द्वारा लिए गए सभी निर्णयों की अब समीक्षा की जाएगी और निष्कर्षों के आधार पर जांच के आदेश दिए जाएंगे। जो भी नेता दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

राजग सरकार के फैसले पर टिप्पणी करते हुए राजद की बिहार इकाई के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री और भाजपा नेता तेजस्वी यादव से डरते हैं। पिछली महागठबंधन सरकार ने कई जन-हितैषी काम किए और सात से आठ लाख युवाओं को रोजगार, समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने जैसे कई बड़े फैसले लिए।”

तिवारी ने कहा, “वे (राजग) पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से भी डरते हैं, जिससे राज्य के लाखों लोगों को फायदा हुआ है। राजद किसी भी जांच/समीक्षा से नहीं डरती…उन्हें (राजग सरकार) जो करना चाहती है करने दीजिए।”

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NDA government, Bihar orders, review of decisions, Tejashwi Yadav, two former ministers
OUTLOOK 17 February, 2024
Advertisement