Advertisement
19 November 2021

बिहार कोर्ट में जज पर पुलिसकर्मियों का हमला, तान दी बंदूक; हाईकोर्ट ने डीजीपी से मांगा जवाब

बिहार के मधुबनी जिले में गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों ने एक अदालत कक्ष के अंदर एक न्यायाधीश पर कथित रूप से हमला किया, जिसके बाद पटना उच्च न्यायालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और राज्य के पुलिस महानिदेशक से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।

एक मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में दाखिल हुए, झंझारपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार पर कथित तौर पर बंदूक तान दी और उन पर हमला कर दिया। न्यायाधीश सुरक्षित है, लेकिन कथित तौर पर अचानक हुई इस घटना से हिल गए हैं।

थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण और सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार ने जज को बचाने की कोशिश कर रहे वकीलों और कोर्ट के कर्मचारियों पर भी हमला किया, जिससे वे घायल हो गए।

Advertisement

इस घटना को "अभूतपूर्व और चौंकाने वाला" बताते हुए, न्यायमूर्ति राजन गुप्ता और न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने डीजीपी को 29 नवंबर को एक सीलबंद लिफाफे में घटना से संबंधित स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

डीजीपी को भी उस दिन अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, “प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि यह प्रकरण न्यायपालिका की स्वतंत्रता को खतरे में डालता है। इस प्रकार, हम उत्तरदाताओं को मुख्य सचिव, ... पुलिस महानिदेशक बिहार, प्रमुख सचिव, गृह विभाग, ... और पुलिस अधीक्षक (मधुबनी) को नोटिस जारी करना उचित समझते हैं।"

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश के बाद शाम करीब सात बजे मामले की विशेष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया।

प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुबनी द्वारा मामला उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाया गया। घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार कोर्ट, जज पर पुलिसकर्मियों का हमला, पटना हाईकोर्ट, बिहार, मधुबनी कोर्ट, Policemen attack judge, Bihar court, patna High Court
OUTLOOK 19 November, 2021
Advertisement