Advertisement
16 May 2021

मोदी सरकार पर लालू का वार, कहा- गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद शर्मनाक

file photo

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच यूपी से बिहार तक गंगा सहित अन्य नदियों में तैरते हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसे लेकर हाल ही में रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर राज्य और केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जताई है।

लालू ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है। किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा माँ को बचाओ।

लालू ने एक और ट्वीट किया कि 2000 से अधिक शव गंगा में!! इतनी ग़रीबी है कि मृतकों के परिजनों के पास जलाने के लिए लकड़ी और कफन खरीदने के पैसे नहीं है। इसलिए शवों को गंगा जी में बहा दे रहे है या दफन कर दे रहे है। कथित नीति आयोग सरकारी संपत्ति के एवज में इस पर भी कोई निजीकरण की योजना बनाने में व्यस्त होगा।

Advertisement

वहीं दूसरी ओर लालू यादव के बेटे और बिहर के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य और केंद्र के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि डब्ल्यूएचओ व आईसीएमआर मानक के अनुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट कोरोना जांच का गोल्ड स्टैंडर्ड है और उसे कुछ जांच का 70 प्रतिशत होना चाहिए। लेकिन बिहार में नीतीश सरकार ठीक इसके विपरीत मात्रा 25-30 प्रतिशत आरटी-पीसीआर जांच कर रही है। इससे भी आश्चर्यजनक तथ्य ये है कि पिछले साल की तुलना में 41 प्रतिशत कटौती की है जबकि पॉजिटिव रेट 20 प्रतिशत है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लालू प्रसाद यादव, नदी, लाश, कोविड 19, यूपी, बिहार, लाशों का अम्बार, नदी में शव, तेजस्वी यादव, Lalu Prasad Yadav, river, corpse, Kovid 19, UP, Bihar, corpse of corpses, corpse in the river, Tejaswi Yadav
OUTLOOK 16 May, 2021
Advertisement