Advertisement
15 November 2021

बिहार के राजनीतिक दलों पर भड़के सीएम नीतीश कुमार, कही ये बड़ी बात

ट्विटर

बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार घिरे हुए हैं। सोमवार को नीतीश ने राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि शराबबंदी पर कुछ कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए क्योंकि मैंने शराबबंदी का आदेश दिया था और मैं इसे लेकर गंभीर हूं। जो इसका विरोध करते हैं उन्हें बुरा लगता है। यह अलग बात है, उनकी अपनी राय हो सकती है। लेकिन हमने पुरुष और महिला दोनों की सुनी। मैं शराब के खिलाफ खड़ा हूं।

सीएम नीतीश ने कहा कि ऐसा नहीं है कि (राज्य में) अपराध बढ़े हैं। अपराध के आंकड़े नहीं बढ़े हैं। अगर कुछ होता है तो कार्रवाई की जाती है। प्रशासन और पुलिस सक्रिय है और जहां कहीं कुछ हो रहा है, कार्रवाई की जा रही है।

उन्‍होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगी। इसे और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जागरूकता अभियान फिर से चलाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को वे समीक्षात्‍मक बैठक करने वाले हैं। साथ ही यह भी कहा है कि राज्य में अलग अलग तरह की घटनाएं हुई हैं, एक स्थान से नक्सलियों की घटना की सूचना मिली है। इसकी जांच की जा रही है। यह अलग बात है लेकिन सामान्य अपराध की घटनाओं में कमी आई है। मैं यह भी जोड़ना चाहूंगा कि शराबबंदी के बाद अपराध दर में कमी आई है।

Advertisement

पिछले हफ्ते बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही नीतीश कुमार को लगातार घेरा जा रहा है। इस कांड पर विरोधियों के अलावा उनकी सहयोगी बीजेपी ने भी घेरते हुए शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करने की मांग की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों की ओर से लगातार घिर रहे नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा कि शराबबंदी सभी दलों की सर्वसम्मति से लागू किया गया है, लेकिन अब कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को 'शराब पियोगे तो मरोगे' वाली बात प्रचारित करना चाहिए। नीतीश ने कहा कि शराब कितनी गंदी चीज है, ये लोगों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी पर फिर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही जहरीली शराब पीने से जो मौतें हुई हैं, उन घटनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बिहार सरकार के सभी मंत्री भी शामिल होंगे। साथ ही सभी जिलों के डीएम और एसपी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। 

गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने शराबबंदी करने का वादा किया था। चुनाव बाद जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो 2016 में उन्होंने शराबबंदी को लेकर कानून बनाया। इस कानून के तहत बिहार में शराब पीना और बेचना दोनों प्रतिबंधित है। साथ ही ऐसा करते हुए पाए जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान भी है, लेकिन उसके बावजूद भी जहरीली शराब पीने से मौतों की घटनाएं सामने आने से नीतीश सरकार लगातार घिरती रही है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BIHAR, liquor ban, CM NITISH KUMAR
OUTLOOK 15 November, 2021
Advertisement