Advertisement
28 October 2020

बिहार में विधानसभा की 71 सीटों पर मतदान जारी, अब तक 18.48% मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

बिहार में प्रथम चरण के मतदान में आज ग्यारह बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से जारी मतदान में पहले चार घंटे यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मत पड़े हैं। इस दौरान लखीसराय में सबसे अधिक 26.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं जहानाबाद में सबसे कम 11.42 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक भागलपुर जिले में 23.01 प्रतिशत, बांका में 22.58 प्रतिशत, मुंगेर में 15.20 प्रतिशत, लखीसराय में 26.76 प्रतिशत, शेखपुरा में 17.31 प्रतिशत, पटना में 18.97 प्रतिशत, भोजपुर में 16.21 प्रतिशत, बक्सर में 19.10 प्रतिशत, कैमूर में 16.98 प्रतिशत, रोहतास में 15.87 प्रतिशत, अरवल में 14.81 प्रतिशत, जहानाबाद में 11.41 प्रतिशत, औरंगाबाद में 19.79 प्रतिशत, गया में 19.10 प्रतिशत, नवादा में 23.42 प्रतिशत और जमुई जिले में 13.91 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

Advertisement

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गया नगर सीट से उम्मीदवार एवं बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ वाला मास्क पहनकर स्वराजपुरी रोड स्थित जीरादेई भवन के बूथ पर मतदान करने पहुंचे। इसे जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए डॉ. कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

वहीं, पटना जिले के पालीगंज और नवादा के हसनगंज में सड़क की समस्या से नाराज मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। उधर नवादा जिले के हसनगंज के मतदान केंद्र संख्या 255 और 256 पर भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इन मतदान केंद्रों पर पहले दो घंटे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीणों को अधिकारी समझानेे का प्रयास कर रहे हैं।

कोरोना काल में हो रहे देश के पहले बड़े चुनाव में मतदाताओं और मतदानकर्मियों के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों कहलगांव, सुलतानगंज, अमरपुर, धोरैया (सुरक्षित),बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, विक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनियां (सु), भभुआ, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं, सुरक्षा कारणों से कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी, पालीगंज, सासाराम, काराकाट, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई, चेनारी, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ के मतदान केंद्र पर अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा। वहीं, चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा, रफीगंज में अपराह्न तीन बजे तक तथा अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मुखदुमपुर में मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा।

इन 71 विधानसभा सीटों पर दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर 114 महिला और 952 पुरुष प्रत्याशी समेत 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर देंगे। जिन दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा उनमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंद प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी प्रमुख हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, पहले चरण, 71 विधानसभा सीट, मतदान शुरू, Voting started, first phase, 71 assembly seats, in Bihar
OUTLOOK 28 October, 2020
Advertisement