Advertisement
12 March 2021

बिहार में येलो अलर्ट जारी, जानें पटना से लेकर दूसरे शहरों पर क्या होगा असर

प्रतीकात्मक तस्वीर

कई दिनों से तापमान के बने रहने और अब लगातार नमी की वजह से बिहार में गरज के साथ बारिश होने के हालात बने हैं। बुधवार की रात से ही इसका असर दिखाई दे रहा है और यह अगले 48 घंटों तक रहेगा।

गुरुवार को बिहार के कई इलाकों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा (37.5 मिमी) बारिश चारघरिया में हुई है। बहादुरगंज में 25 मिमी बारिश, किशनगंज में 10.4 मिमी, नवगछिया में 10.2 मिमी, ताजपुर में 3.6 मिमी और ठाकुरगंज में 2 मिमी बारिश हुई। इतना ही नहीं कई इलाकों में ओके भी गिरे हैं। बुधवार की देर रात मौसम के प्रभाव से पश्चिमी चंपारण के कई प्रखंडों में ओले गिरने की सूचना है।

इलाके में गरज बरस की स्थिति में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान अनुसार कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार कुछ इलाकों में 40 से 60 किसी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी की स्थिति भी बन सकती है।

Advertisement

  तापमान

शहर   अधिकतम   न्यूनतम 

पटना ----34.2------ 20.6

गया -----35.3-------16.5

भागलपुर- 33.5-----20.1

पूर्णिया----31.0------20.4

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cities from Patna, Yellow alert issued in Bihar, बिहार में येलो अलर्ट, बिहार मौसम, Bihar Weather, बिहार का तापमान, Temperature of Bihar, बिहार में अलर्ट, Alert in Bihar
OUTLOOK 12 March, 2021
Advertisement