Advertisement
24 March 2022

बीरभूम: पीड़ितों को पहले बुरी तरह पीटा गया, फिर जलाया गया, पीएम रिपोर्ट से खुलासा

ANI

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगटुई गांव में जिंदा जलाए गए तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों को नरसंहार से पहले बुरी तरह पीटा गया था। उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। 

घटना के संबंध में अब तक कम से कम 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्धारित दौरे के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए रामपुरहाट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेलीपैड के आसपास सीसीटीवी लगाए गए हैं जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। बोगटुई जाने से पहले बनर्जी का पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाद में वह घायल लोगों से मिलने रामपुरहाट अस्पताल भी जा सकती हैं।

Advertisement

राज्य कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी और भाजपा की पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम का भी बोगटुई का दौरा करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हत्याओं को जघन्य बताया और कहा कि दोषियों को माफ नहीं किया जाना चाहिए। 


आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में परसो हिंसा भड़की थी, जिसमें 10 से 12 घरों के गेट को बंद कर आग के हवाले कर दिया गया। टीएमसी नेता की हत्या के बाद कार्य़कर्ता उग्र हो गए, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को जले हुए घरों से सात लोगों के शव बरामद किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Birbhum, West Bengal Violence, Mamata Banerjee, Autopsy report, Postmortem, Narendra Modi
OUTLOOK 24 March, 2022
Advertisement