Advertisement
24 May 2021

ब्लैक फंगस न तो नई बीमारी है और न ही संक्रामक, जानें म्यूकरमाइकोसिस पर क्या बोले विशेषज्ञ

कोविड महामारी के बीच ब्लैक फंगस का प्रकोप पूरे देश में देखने को मिल रहा है। इस बीच जम्मू कश्मीर में छाती रोग (सीडी) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. नवीद नजीर शाह ने रविवार को लोगों को फिर से आश्वस्त किया कि ब्लैक फंगस को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यह ना तो कोई नयी बीमारी है और ना ही संक्रामक, बस एहतियात बरतने की जरुरत है।

डाॅ. नवीद ने कहा कि लोगों से स्वयं दवा लेने से बचने, उच्च जोखिम वाले रोगियों की पहचान कर उनको ब्लड शुगर नियंत्रण में रखने की जरुरत बतायी है। उन्होंने कहा, “म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) कोई नई बीमारी नहीं है और न ही यह संक्रामक है। हमें केवल स्टेरॉयड जैसी दवा से बचने, उच्च जोखिम वाले रोगियों की पहचान करने और ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि नवंबर 2020 में म्यूकरमाइकोसिस के एक मामले का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है और एक अन्य संदिग्ध मामले को उसके साथ भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा,“ दोनों कोविड से संक्रमित होने के बाद और मधुमेह से पीड़ित थे।”

Advertisement

केन्द्रशासित प्रदेश में शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में गुरुवार को कोरेाना के संक्रमण से ठीक हुए एक 40 वर्षीय व्यक्ति की ब्लैक फंगस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गयी थी।

इस बीच, डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर (डाक) ने शनिवार को कोविड-19 रोगियों में स्टेरॉयड के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी क्योंकि इससे घातक ब्लैक फंगस संक्रमण हो सकता है। डाक के अध्यक्ष और इन्फ्लूएंजा विशेषज्ञ डॉ निसार उल हसन ने कहा,“स्टेरॉयड का अंधाधुंध उपयोग घातक ब्लैक फंगस संक्रमण के प्रसार में सहायक हाेता है, जो देश के कई राज्यों में महामारी का रूप ले चुका है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ब्लैक फंगस, म्यूकरमाइकोसिस, Black fungus, Mucaramicosis
OUTLOOK 24 May, 2021
Advertisement