Advertisement
17 August 2024

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

Twitter

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एंबियंस मॉल को शनिवार को तब खाली करा लिया गया जब एक ईमेल में दावा किया गया कि इसके परिसर में बम रखा है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बम निष्क्रिय करने वाली टीम और श्वान दस्ते मौके पर हैं तथा तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एंबियंस मॉल प्रबंधन को सुबह 9.27 बजे बम की धमकी वाला ईमेल मिला। ‘हिडेनबोन्स101एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम’ से भेजे गए इस ईमेल में लिखा है, ‘‘मैंने इमारत में बम लगाए हैं। इमारत के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा, आपमें से कोई भी बच नहीं पाएगा। आप मौत के हकदार हैं। मैंने इमारत में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं।’’

सहायक पुलिस आयुक्त विकास कौशिक ने बताया कि तलाशी अभियान में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मॉल के 70 प्रतिशत हिस्से की तलाशी पूरी कर ली है और बम निरोधक दस्ते तथा श्वान दस्ते सहित हमारी टीम मॉल के हर कोने की गहन जांच कर रही हैं...अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। पुलिस ने कहा कि अब तक पाया गया है कि ऐसे ईमेल लोगों को डराने के मकसद से भेजे जाते हैं और वह स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gurugram bomb threat, Bomb threat, Ambience mall bomb threat, Ambience mall search Operation
OUTLOOK 17 August, 2024
Advertisement