Advertisement
04 August 2025

'DDLJ पॉलिसी' से सीमा नहीं संभलती: राहुल पर सुप्रीम फटकार के बाद कांग्रेस का सरकार पर वार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की चीन पर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के बाद अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार की विदेश नीति को "DDLJ की पॉलिसी" करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार की चीन नीति ‘डिनायल, डिल्यूजन, लीजनसी और जुमलेबाज़ी’ पर आधारित है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने हाल में राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें विदेश नीति जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जिम्मेदारी से बोलना चाहिए, खासकर जब वो प्रधानमंत्री के तौर पर दावा पेश कर रहे हों।

कांग्रेस की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि “चीन हमें धमका रहा है और हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार चुप है।” इस पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी, जिसके बाद कांग्रेस अब सीधे प्रधानमंत्री मोदी और उनकी चीन नीति को घेरने में लगी है। रमेश ने कहा कि 2020 से अब तक लद्दाख के कई हिस्सों में चीन ने कब्ज़ा कर रखा है लेकिन मोदी सरकार आंखें मूंदे हुए है और देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने संसद और जनता को गुमराह करते हुए दावा किया कि हमारी कोई जमीन नहीं गई, जबकि सेटेलाइट इमेज और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।

कांग्रेस ने इसे डीडीएलजे- Denial, Delusion, Leniency, Jumlebazi पॉलिसी नाम दिया और आरोप लगाया कि सरकार न केवल अपनी विफलता को छिपा रही है, बल्कि उन आवाज़ों को भी दबा रही है जो सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही हैं। पार्टी ने सवाल उठाया कि चीन के साथ व्यापार लगातार क्यों बढ़ रहा है, जब वो हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है? साथ ही यह भी कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष की आवाज़ को देशद्रोह या गैरजिम्मेदाराना कहकर खारिज करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

Advertisement

जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और कभी भी चीन या पाकिस्तान के सामने झुकने का काम नहीं किया। वहीं मोदी सरकार हर बार विदेशी मोर्चों पर विफल रही है और सिर्फ 'मन की बात' में व्यस्त रहती है।

 

राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट, कांग्रेस, चीन भारत विवाद, DDLJ पॉलिसी, नरेंद्र मोदी, जयराम रमेश, विदेशी नीति, लद्दाख सीमा, कांग्रेस बनाम भाजपा, भारत चीन सीमा तनाव

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Supreme Court, Congress, China India dispute, DDLJ policy, Narendra Modi
OUTLOOK 04 August, 2025
Advertisement