Advertisement
23 May 2025

छगन भुजबल का दावा, "फडणवीस मुझे कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे"

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता छगन भुजबाल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिसंबर में अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उन्हें शामिल करने के इच्छुक थे और इस सप्ताह भी उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भुजबल (77) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक प्रमुख नेता हैं जिन्हें मंगलवार 20 मई को फड़णवीस सरकार में शामिल किया गया। नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सत्ता में आने के बाद फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार पिछले साल दिसंबर में हुआ था और दूसरा विस्तार 20 मई को किया गया जिसमें राकांपा नेता ने शपथ ली।
 
यह पूछे जाने पर कि ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री, जो भाजपा के नेता हैं, ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई जबकि राकांपा में इसे लेकर विरोध था, भुजबल ने कहा, ‘‘ यह सच है। पहले कैबिनेट विस्तार में भी फडणवीस ने मुझे शामिल करने पर जोर दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसके लिए प्रयास किया था। हालांकि, उस समय ऐसा नहीं हो सका।’’

उन्होंने यह बात नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कही।

एक सवाल के जवाब में भुजबल ने कहा कि कुछ लोग बिना वजह टिप्पणी करते हैं, ‘‘ लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं भाजपा का मंत्री नहीं हूं, बल्कि राकांपा का हूं। राकांपा तय करेगी कि वह किसे मंत्री बनाना चाहती है, मुख्यमंत्री तो बस सिर्फ सुझाव देते हैं।’’

Advertisement

महायुति में भाजपा, शिवसेना और राकांपा शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhagan Bhujbal, Devendra Fadnavis, Maharashtra cabinet, NCP leader, OBC leader, cabinet expansion, BJP support, Amit Shah, Narendra Modi, Mahayuti alliance, political controversy
OUTLOOK 23 May, 2025
Advertisement