Advertisement
01 May 2025

छत्तीसगढ़ केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रोफेसर गिरफ्तार, एनएसएस शिविर में छात्रों को पढ़वाया था नमाज

Representative image / Azim premji university

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापक दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साक्ष्यों को प्रभावित करने और जांच में सहयोग नहीं करने के कारण पुलिस ने झा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जिले के कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवतराई गांव में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना :एनएसएस: के शिविर में शामिल छात्रों को नमाज पढ़वाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को प्रोफेसर दिलीप झा, डॉक्टर मधुलिका सिंह, डॉक्टर ज्योति वर्मा, डॉक्टर नीरज कुमारी, डॉक्टर प्रशांत वैष्णव, डॉक्टर सूर्यभान सिंह, डॉक्टर बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
 उन्होंने बताया कि गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 26 मार्च से एक अप्रैल 2025 तक कोटा के शिवतराई गांव में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में प्रोफेसर दिलीप झा, डॉक्टर मधुलिका सिंह, डॉक्टर ज्योति वर्मा, डॉक्टर नीरज कुमारी, डॉक्टर प्रशांत वैष्णव, डॉक्टर सूर्यभान सिंह, डॉक्टर बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के अलावा 159 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इसमें चार छात्र मुस्लिम थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि शिविर के दौरान 31 मार्च को सुबह कैंप प्रमुख शिक्षकों और टीम लीडर छात्र ने कथित तौर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी छात्र-छात्राओं को नमाज पढ़वाई थी। उन्होंने बताया कि शिविर समाप्त होने के दो सप्ताह बाद उसमें शामिल कुछ छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय क्षेत्र के कोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन पर दबाव डालकर नमाज पढ़वाई गई।

बाद में विश्वविद्यालय परिसर में हिंदूवादी संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहित अन्य छात्र संगठनों ने कई बार प्रदर्शन किया। सभी ने इस मामले में जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की जांच के लिए सीएसपी, कोतवाली अक्षय साबद्रा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया था।

Advertisement

एसएसपी रजनेश सिंह के समक्ष शनिवार को जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद उसके आधार पर थाना कोनी में केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिक्षकों और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों और छात्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान अपराध के सबूत पाए जाने से झा ने विवेचना और साक्ष्य को प्रभावित करने की कोशिश की तथा जांच में सहयोग नहीं किया, जिसके कारण आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा को आज गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chattisgarh, Namaz in NSS camp, Guru Ghasidas Central University, National Service Scheme, BJP
OUTLOOK 01 May, 2025
Advertisement