दिल्ली के चर्च में तोड़फोड़
दिल्ली में चुनावों की सरगमियां बढ़ने के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के आस्था के स्थानों पर हमले भी तेज हो गए है। दिल्ली में चर्चों पर हमले की यह पांचवी बड़ी घटना है। दक्षिण दिल्ली के बसंतकुंज इलाके में कुछ बदमाशों ने एक सेंट एलफोंसा चर्च में तोड़फोड़ की है।यह घटना एक और दो फरवरी की रात एक बजे के करीब हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक कोई पकड़ा नहीं जा सका है। दिल्ली चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घटना के सामने आने से इसके राजनीतिक मायने निकल रहे है। .
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘हम घटना की जांच कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान करने के लिए चर्च के पास लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा जा रहा है। ’’इस बारे में फादर जॉन दयाल ने आउटलुक को बताया कि ये सारे हमले एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं और इनका मकसद सिर्फ इसाइयों पर ही नहीं बल्कि सारे अल्पसंख्यक समुदाय में खौफ पैदा करना है। जॉन दयाल का कहना है कि ये हमले चोरी के मकसद से कत्तई नहीं किए गए है, इनका मकसद नफरत फैलाना है। दिक्कत यह है कि देश के प्रधानमंरी नरेंद्र मोदी ने इन तमाम हमलों पर बोलने से मना कर दिया है इसलिए भी इन घटनाओं को बढ़ावा मिला है