Advertisement
05 August 2025

उत्तरकाशी में बादल फटने से धराली गांव में तबाही, चार की मौत, दर्जनों लापता

X/Uttarkashipol

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार देर रात आई तेज बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मच गई। यमुनोत्री घाटी में हुई इस आपदा में कई घर बह गए, सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा, और कई लोग लापता हैं। खबरों के मुताबिक, अब तक चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों लापता हैं। खासकर खरादी और मंडा गांव में तबाही का मंजर सबसे भयानक था। कई घर मलबे में दब गए, जबकि कुछ पूरी तरह से बह गए। SDRF और जिला प्रशासन की टीमें रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन खराब मौसम और मलबे के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

रात करीब 1:30 बजे मंडा डांडा के ऊपर बादल फटा जिससे भारी मात्रा में पानी और मलबा एक साथ नीचे आया। कुछ घरों के अंदर लोग सो रहे थे, जो मलबे में फंस गए। राहत दल ने अब तक कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है, लेकिन कई लोग अब भी लापता हैं। गांव वालों का कहना है कि उन्हें चेतावनी देने का कोई समय नहीं मिला और सब कुछ अचानक हुआ।

वर्तमान में प्रभावित इलाकों में बिजली और मोबाइल नेटवर्क भी बाधित है, जिससे संपर्क मुश्किल हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात की समीक्षा की है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। आपदा से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है और हेलीकॉप्टरों की मदद लेने की योजना भी बनाई जा रही है।

Advertisement

यह घटना फिर से इस बात की याद दिलाती है कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में मानसून के दौरान किस कदर खतरा बना रहता है। जलवायु परिवर्तन और अंधाधुंध निर्माण कार्यों ने पहाड़ों की नाजुक पारिस्थितिकी को और अस्थिर बना दिया है, जिसके चलते अब हर साल ऐसी आपदाएं आम होती जा रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cloudburst, flash floods, Uttarkashi, Uttarakhand disaster, houses swept away, rescue operation, SDRF, monsoon havoc, heavy rainfall, mountain floods, natural disaster, India weather news, damaged homes, river overflow, hill state tragedy
OUTLOOK 05 August, 2025
Advertisement